बाइक सवार से तमंचे की नोक पर लूटे 73 हजार
अलीगढ़ । खैर कोतवाली क्षेत्र के सोमना रोड स्थित गांव भमरोला के पास बाइक सवार युवक से दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर 73 हजार रुपए लूट लिये, बदमाश मौके से हुए फरार। घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के स्थानीय लोग दौड़कर मौके पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित राज्य से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।