अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बिहार मे बोला हल्ला


 


बिहार विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी की रहेगी मुख्य भूमिका 


 


बिहार में इस बार इतिहास बदलेगी आज़ाद समाज पार्टी, 


गिरायेगी डबल इंजन की सरकार को


 


हमारे राज में अगर किसी दलित मुस्लिम की हत्या हुई तो खाल उधेड़ देंगे : चन्द्रशेखर आज़ाद 


 


कलम हिन्दुस्तानी संवाददाता 


 


बिहार। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बुधवार को सीवान पहुंचे। जहां पर उन्होंने मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार धरती पर भीमराव अम्बेडकर के दिवाने भीम आर्मी के सिपाही भ्रष्टाचार वाली सरकार का तख्तापलट करने को तैयार हैं। जो दलित के नाम पर कार्ड खेल रहे है और खेलना चाहते हैं उनका कार्ड खेलना बंद हो चुका है। जनता को ठगने वाले सावधान हो जायें। जैसे नीतीश ने कहा अगर किसी दलित की हत्या हुई तो परिवार में एक वयक्ति को सरकारी नोकरी देंगे।वहीं आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 


चन्द्र शेखर आज़ाद ने कहा हमारे राज में अगर किसी दलित मुस्लिम की हत्या हुई तो खाल उधेड़ देंगे।


                 बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ सियासी आक्रमण को तैयार है। भाजपा जदयू और कांग्रेस आरजेडी अपनी अपनी जीत की रणनीति बनाने मे लगे हुए हैं। इस रणनीति मे इस बार भीम आर्मी ने आजाद समाज पार्टी बनकर दस्तक दे दी है। जिससे सभी राजनीतिक दलों का गणित गड़बड़ा गया है। बिहार की धरती सिवान में चुनाव प्रचार करते हुए माननीय रामे प्रधान जी राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य आज़ाद समाज पार्टी और संस्थापक सदस्य आफ़ताब अली रहे।