ख़िदमते ख़ल्क व्हाट्सअप ग्रुप के संचालक समाज सेवी फ़ाहद खान की हुई सगाई,बधाइयों का लगा ताता

ख़िदमते ख़ल्क व्हाट्सअप ग्रुप के संचालक समाज सेवी फ़ाहद खान की हुई सगाई,बधाइयों का लगा ताता


 


कलम हिन्दुस्तानी संवाददाता 


ताहिर खान


 


गाजियाबाद (मुरादनगर)। ख़िदमते ख़ल्क व्हाट्सअप ग्रुप के संचालक एवं जनपद बिजनौर के किरतपुर नगर के प्रसिद्ध युवा समाज सेवी फ़ाहद खान का जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर मे पूरे विधि विधान के साथ सगाई का कार्यक्रम पूरा हुआ और एक जन्म जन्म के होने वाले रिस्ते की तरफ पहला कदम रखा जैसे ही सगाई की सूचना मित्रो और सुभचिंतको को लगी तो लोग बधाई देने के लिए फोन पर व्हाट्सअप का सहारा लेकर बधाईयाँ देने लगे। सगाई में उनको बधाई देने के लिए दैनिक कलम हिन्दुस्तानी के जिला बिजनौर से संवाददाता शमीम अंसारी उनके साथ सगाई समारोह मे साथ साथ रहे।