मोबाइल लूट करने वाले अंतर्जनपदीय 3 लुटेरे गिरफ्तार


 


कलम हिन्दुस्तानी संवाददाता       


ताहिर खान 


 


गाजियाबाद। एसएससी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे हैं मोबाइल लुटेरों के विरुद्ध अभियान में एक बड़ी सफलता विजय नगर थाने को हासिल हुई है जिसमें अंतर्जनपदीय क्षेत्रों में अलग-अलग जगह पर मोबाइल लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरे तनु कोहली पुत्र जगदीश कोहली निवासी सेक्टर 9 विजय नगर विशाल शर्मा पुत्र प्रेमपाल शर्मा निवासी पुराना विजय नगर गाजियाबाद नितिन पुत्र अशोक कुमार निवासी चिल्ड्रन एकेडमी विजयनगर को विजयनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ की गई जिसके द्वारा थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद क्षेत्र के मोबाइल लूट व वाहन चोरी की घटना अपराधियों ने स्वीकार किया है। जिनके कब्जे से लूट की चोरी की 13 मोबाइल अलग अलग कंपनी के बरामद हुए हैं और घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर प्रो बरामद हुई है। राधा अभियुक्त गण थाना विजय नगर के मुकदमा अपराध संख्या 920 / 20 धारा 392 वह मुकदमा अपराध संख्या 1044 / 20 धारा 392 की घटनाओं को करना कुबूल किया है।