मोहम्मद रिज़वान अशरफी को शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया  


कलम हिन्दुस्तानी संवाददाता 


स्वालेहीन अशरफ़ी 


 


मुरादाबाद। ज़िला मुरादाबाद के कुंदरकी निवासी मोहम्मद रिजवान अशरफी साहब को राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अल्वी ने शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान अशरफी साहब ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अल्वी का बहुत शुक्रगुजार हूं और मैं बहुत ईमानदारी के साथ अपना तन मन से काम करते हुए शाह अल्वी एसोसिएशन की नीतियां समाज के एक एक सदस्य तक पंहुचाने का कार्य करेंगे।