रामपुर सैफ़नी आरिफ मलिक और गुलाम पाशा ने मिसाल कायम की

निशुल्क रक्तदान ग्रुप ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटी के रक्तदाता कर रहे हैं रक्तवीरों को सलाम


 



 


कलम हिन्दुस्तानी संवाददाता 


स्वालेहीन अशरफ़ी 


 


कुन्दरकी। कल शाम निशुल्क रक्तदान ग्रुप ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटी के संस्थापक समाजसेवी हकीम बादशाह खान को सूचित किया गया कि दो साल का मासूम बच्चा अब्दुल कादिर मुरादाबाद स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल में आई सी यू मे भर्ती है उसको तत्काल ओ पॉजिटिव प्लाजमा की जरूरत है मामले की गंभीरता को देखते हुए कुंदरकी निवासी ग्रुप मेंबर आरिफ मलिक तुरंत मुरादाबाद पहुंचे, दूसरी सूचना ग्राम इटायला निवासी शाइस्ता बेगम की प्राप्त हुई जो कि पाकबड़ा स्थित भारत हॉस्पिटल में भर्ती थीं मामले को देखते हुए डिंगरपुर निवासी ग्रुप मेंबर गुलाम सुब्हानी पाशा भी तुरंत मुरादाबाद पहुंचे, दोनों रक्तदाताओं ने मुरादाबाद स्थित आई एम ए ब्लड बैंक में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया, दोनों परिवारों ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। 


         ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य डॉ आकिल चौधरी ने बताया कि हमारे ग्रुप का यही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति रक्त के आभाव में दम ना तोड़े इसके लिए हमारा ग्रुप लगातार रक्तदान कर रहा है, हमारी ये सेवा हर धर्म व हर जाति के व्यक्ति के लिए पूर्णतः निशुल्क है।